नया सवेरा नेटवर्क
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा निजामुद्दीन पुर में बच्चों के विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया जिसमें 4 लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि मंगलवार के दिन उक्त गांव निवासी पलक धारी गौतम की 15 वर्ष पुत्री रूशाली गौतम पुत्री बनवारी गौतम शाम 4 बजे के करीब अपने सर पर घास लेकर आ रही थी कि शिव शंकर गौतम के परिवार का कोई लड़का सर से घास को खींच लिया जिस बात को लेकर दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई तो मौके पर पहुंचे ग्राम वासियों ने विवाद को शांत करा दिया लेकिन रात्रि 11 बजे के करीब दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर प्रथम पक्ष पलक धारी के घर पर चढ़ गए और मारपीट करने लगे जिसमें 50 वर्षीय पलक धारी व 20 वर्षी सालू व 15 वर्ष रूशाली घायल हो गई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रमेश अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया इसके बाद आरोपियों की तलाश में जुट गये लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। इधर इलाज के दौरान बुधवार को लगभग 3 बजे पलक धारी की मौत हो गई। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष के पांच अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और 4 की गिरफ्तारी हो गई है जबकि एक फरार हो गया है जल्द से जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ