इंदौर। जूनी थाना क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पूजा के दौरान अचानक मंदिर की छत धंस गई। इससे 25 से अधिक लोग मंदिर के नीचे बावड़ी में गिर गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआईआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में सभी फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि मंदिर में गुरुवार की सुबह हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे। अचानक हादसा होने की वजह से इनमें से किसी को भी बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ