राम नवमी पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- श्रीराम-सीता का लुक देख फिर भड़के लोग
हिंदू माइथोलॉजिकल रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' एक लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल में रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. नए पोस्टर में श्रीराम के किरदार में प्रभास, माता सीता के किरदार में कृति सेनन दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के नए पोस्टर में लक्ष्मण और हनुमान भी दिखाई दे रहे हैं. 'आदिपुरुष' का पोस्टर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है.
- आदिपुरुष का नया पोस्टर
रामनवमी के मौके पर खूबसूरती के साथ रामदरबार सजा कर 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में श्रीराम के रूप में प्रभास, माता सीता के रूप में कृति सेनन, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और हनुमान के रूप में देवदत्त नाग दिखाई दे रहे हैं. रामनवमी की सुबह एक्टर प्रभास ने 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम.'
- आदिपुरुष फिर ट्रोलर्स के निशाने पर!
जैसे ही 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. वैसे ही लोगों ने एक्टर्स के लुक पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. श्रीराम के लुक से लेकर लक्ष्मण और हनुमान जी की दाढ़ी पर बातें बन रही हैं. एक यूजर ने एक्टर प्रभास के शेयर पोस्टर पर लिख दिया, प्लीज रहने दो क्यों कल्चर का मजाक बन रहे हो, तो दूसरे ने लक्ष्मण के आउटफिट को लेकतर कहा, लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है.
- पहले भी आदिपुरुष हुई है ट्रोलिंग का शिकार
आदिपुरुष का टीजर साल 2022 के नवंबर में रिलीज किया गया था, उस दौरान रावण के लुक से लेकर हनुमान के लुक पर खूब घमासान इंटरनेट पर देखने को मिला था. फिल्म इतनी ज्यादा विवादों में घिर गई कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी और पूरी तरह से वीएफएक्स बदलने का फैसला कर लिया. अब मेकर्स ने फिल्म में बदलाव किए हैं और नई रिलीज डेट 16 जून 2023 अनाउंस की है लेकिन नए पोस्टर सामने आने के बाद आदिपुरुष को लेकर एक बार फिर ट्रोलर्स एक्टिव होते दिख रहे हैं.
![]() |
Advt |