नया सवेरा नेटवर्क
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में आज श्री राम जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर के बगल में स्थित सत्यनारायण मन्दिर में दोपहर 12 बजे के पूर्व ही मन्दिर के कपाट बंद कर दिए गए ठीक 12 बजे श्री राम चंद्र जी का जन्म होने के बाद महिलाओं मांगलिक सोहर पचरा गीत गाए मन्दिर परिषद को आकर्षण रूप से सजाया गया था। जन्म उत्सव के उपरांत भक्तो में प्रशाद वितरण किया इस मौके पर मन्दिर परिषद में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ