वाराणसी: अपहरण का आरोपित 14 साल बाद गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। करीब 14 साल बाद किशोरी के अपहरण का इनामी आरोपित श्रीनिवास पांडेय उर्फ गुड्डू मंगलवार को मंडलीय अस्पताल के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ वर्ष 2008 में कोतवाली में अपहरण, एससी-एसटी, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था। आरोपित गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के विजौरा गांव का निवासी है।
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि आरोपित वर्तमान में जैतपुरा के दारानगर में छिपकर रह रहा था। इसके पहले वह कभी कोलकाता तो कभी केरल में रहता था। फरारी के दौरान उसने अपहृत किशोरी से शादी कर ली। दोनों से बच्चे भी हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र वर्मा आदि हैं।