प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी जंक्शन के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुबह रेलवे ट्रैक के पास लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नैनी क्षेत्र के बड़ा चाका गांव निवासी अमरलाल रजक (50) के रूप में हुई। मृतक के बेटे विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि अमरलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।


,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)