वाराणसी: अभियान में 74 हजार बच्चों को लगा टीका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिले में नौ जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान में अबतक 74877 बच्चों को टीका लगा है। पहल में चरण में 28,340 और दूसरे चरण में 46,537 बच्चों को टीका लगा है। तीसरा चरण 24 मार्च तक चलेगा। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अपील की है कि बच्चों का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दूसरे चरण में 3263 सत्र आयोजित हुए। अभियान के तहत करीब 10,146 गर्भवतियों को भी टीडी 1, टीडी 2 और टीडी बूस्टर टीका लगाया गया। इसके अलावा एक साल तक के 17,077 बच्चों व दो साल तक के 20,599 बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया।