जौनपुर: चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान सामूहिक विवाह में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मां शीतला चौकियां श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्यादान सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में सोमवर को मां शीतला चौकियां श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कन्यादान सामूहिक विवाह में 11जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बड़े ही धूमधाम से शादी संपन्न की गई। मंच पर वर वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया तथा अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन साथी बन गए। सामुहिक विवाह देखने के लिए चौकियां धाम तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचें रहे। सभी दुल्हो की बारात शीतला चौकियां धाम से गाजे बाजे के साथ निकली। विवाह मंडप कार्यक्रम स्थल पर बारात पहुंचने पर परिजनों तथा आयोजनकर्ताओ आशीष माली व अन्य सभी ने स्वागत कर किया।
अंत में आशीष माली ने बहनों को डोली में बैठाकर नम आंखों से विदा किया।सामुहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया की वर वधु पक्ष के लोगो के लिए विवाह,गृहस्थी संबंधित सारी सामाग्री कार्यक्रम के सभी सहयोगीयो द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक विमल सेठ ने फीता काटकर,नारियल तोड़कर बारात का शुभारंभ किया।मुख्य संरक्षक रविंद्र सिंह व शीतला चौकियां धाम मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा मुख्य अतिथि दिनेश सिंह बब्बू ,विमल सेठ सुजीत मौर्य, अमर जौहरी, जय प्रकाश सिंह,सुनील कुमार सोनकर ,कमला प्रसाद मिश्रा, ने मां शीतला माता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लाल चुन्दरी वस्त्र चढ़ा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।इस मौके पर उपस्थित बीपी यादव , रविंद्र सिंह, सूरज सेठ, सुजीत मौर्या,मनोज मौर्य, डा सकुंतला यादव, टीटू यादव, राहुल सिंह, अजय विश्वकर्मा अमीत माली,श्यामलाल माली, मनोज माली , टप्पू पंडा, विकास मोदनवाल, विराज सैनी,गौरव तिवारी, सरदार तरनजीत सिंह, चंद्रदेव पंडा,मोनी पंडा, अजय पंडा, विजय पंडा, पुलिस बल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |