जौनपुर: असवां गाँव के लोगो ने अंडर पास रास्ते के लिए किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। जंघई प्रयागराज रेलवे रुट पर स्थित असवा गाँव के लोगो ने अण्डर पास फाटक निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था की पहले लोग इस तरफ से उस तरफ आ जा पा रहे थे रेलवे के विस्तारीकरण के कारण लोगो को गांव के इस छोर से उस छोर के लिए बीस किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। जंघई -प्रयागराज रेलवे रुट असवां गांव के बीचो बीच रेल लाइन गयी हैं। पहले लोग इधर से उधर हो लेते थे लेकिन जब से जंघई रेलवे के सौन्दर्यीकरण व विस्तारिकरण का कार्य व यार्ड बनने के कारण 20 सी फाटक तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिससे लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव के इस छोर से उस छोर जाने के लिए लोगों को बीस किमी चक्कर लगाना पड़ता है। यहां तक इस रास्ते से गरियांव सरायखेम चीतापुर करकोली, अहमदपुर, मुडाव, महेन्द्रु, करौर ,टिकरा, जमुनीपुर, नडार काछीडिह गांव के लोग भी इस रास्ते से आते जाते है। लेकिन रास्ता बंद होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने प्रदर्शन करके मांग किया कि 20 सी फाटक को या तो स्थांतरित कर दिया जाय या अण्डर पास रास्ता बनाया जाय। लोगो का कहना है की उन्होने कई बार स्थानीय सांसद के माध्यम से रेल मंत्री से मांग कर चुके है लेकिन फाटक नही बन सका है जो जरु री है। प्रदर्शन करने वालों में कृष्ण कुमार यादव, राजकुमार यादव कृष्ण कुमार विनय कुमार, कल्लू गौतम, पप्पू गौतम, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार, हरिनाथ पंकज, श्याम यादव महेंद्र कुमार शामिल रहे।