जौनपुर: मतदान केंद्र पर पहुंची पोलिंग पार्टी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए सीओ गौरव शर्मा। |
नया सवेरा नेटवर्क
सीओ ने स्थिति का लिया जायजा
केराकत जौनपुर। गुरुवार को उदयचंदपुर में बीडीसी सदस्य के होने वाले उपचुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी बुधवार को सायंकाल मतपत्रों ,मत पेटिकाओं सहित मतदान से संबंधित सभी सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंच गयी। प्रशासन ने उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी सुरक्षात्मक अपनी तैयारी कर लिया है। सीओ गौरव शर्मा स्वयं उदयचंदपुर स्थित बनाए गए मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों के स्थिति का जायजा लिया,तथा सभी मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिया। सीओ श्री शर्मा ने बताया कि पीएसी व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा स्वयं उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर देखी जा रही हैं, सुश्री मिश्रा चुनाव को लेकर बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया तथा चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देती हुई नजर आयीं। कोतवाली संजय कुमार वर्मा भी देर सायंकाल तक उदयचंदपुर गांव में अपने पुलिस बल के साथ चक्रमण करते देखे गए।