नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। स्थानीय तहसील के राजस्व के बकाएदारों से वसूली हेतु तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने तीनों नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर दिया है। टीम गठित होते ही तीनों नायब तहसीलदार बयालीस,नायब तहसीलदार डोभी व नायब तहसीलदार पेसारा अपने टीम में शामिल संग्रह अमीनों व कर्मचारियों के साथ बकाएदारों से वसूली के लिए सोमवार को सक्रिय हो गये। तहसीलदार श्री त्रिपाठी ने बताया कि जो बड़े बकाएदार हैं यदि बकाए की अदा नहीं करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी करके उन्हें राजस्व के हवालात में भेज दिया जायेगा।
|
Ad |
|
AD |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ