नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। शाहगंज ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सोंधी स्थित ब्लॉक कार्यालय के सभागार में शुरू हुआ। जिसमें पहले दिन बीडीसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह और बीडीओ नंदलाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशिक्षण से क्षेत्र पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सिकंदर बहादुर तथा वीरेंद्र श्रीवास्तव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। बीडीओ ने प्रशिक्षण के महत्व से अवगत कराया। एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीडीसी सदस्यों को जागरूक करना और उनके अधिकारों की जानकारी देना है। ताकि बेहतर ढंग से सरकार के मनसा अनुरूप ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के अधिकार क्षेत्र में कार्य किया जा सके। इस दौरान सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किट बैग वितरित किया गया। प्रशिक्षण में मंडलीय उपनिदेशक पंचायत कार्यालय वाराणसी से आए वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक सुनील सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अजय सिंह कमलाकांत मौर्य मीनारानी लक्ष्मीचंद अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ