जौनपुर: सीएचसी पर मनाया गया बालिका जन्मोत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मडि़याहूं/बदलापुर जौनपुर। शासन के मंशा के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बालिका जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के अंतर्गत था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक आरके पटेल और मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने केक काटकर बेटियों का जन्मोत्सव मनाया और उनको गिफ्ट भी दिया गया साथ ही शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी दिया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, पंकज केसरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में सीएचसी अधीक्षक डॉ एमयस यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। बदलापुर संवाददाता के अनुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मुख्य अथिति विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम को केक काटकर मनाया। उन्होंने ने कहा की नवजात बालिकाओं को माताएं अपनी जिम्म्मेदारी के साथ पालन पोषण कर उनके विकास में योगदान निभाये। अंत मे विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने बालिकाओ के लिए गिफ्ट पैक भी दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. संजय दुबे, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. अरविंद पांडेय, डॉ. कोविवेन्द्र त्रिपाठी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सुभाष मौर्य, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह,मिथिलेश सिंह,अनिल सिंह शक्ति, दिलीप जायसवाल, संजय शर्मा , डब्लू शर्मा, सुरेश चौहान, अम्बुज तिवारी, हर्षित शुक्ल सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन |