जौनपुर: 4-1 गोल से हराकर चंदौली बना विजेता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मैच
केराकत जौनपुर। आर्य स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में सिहौली के मैदान पर सम्पन्न राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चंदौली स्पोर्टिंग क्लब ने जौनपुर को 4-1के अन्तर से हराकर कप पर अपना अधिकार जमा लिया। खेले गये प्रथम हाफ में चंदौली टीम ने लगातार तीन गोल दाग कर जौनपुर टीम पर अपना दबाव बना लिया। दूसरे हाफ में शिराजे हिंद जौनपुर मात्र एक ही गोल बना सकी। इस तरह चंदौली ने 4-1 गोल से जौनपुर को हराकर विजेता टीम होने का खिताब जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि डॉ आलोक यादव, विशिष्ट अतिथि कल्लू पहलवान, श्याम लाल यादव ने कप देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम जौनपुर को छोटा कप देकर सम्मानित किया गया। रेफरी दयाराम गुप्त, सुशील कुमार व सौरभ यादव व संचालन हिरेन्द्र यादव एडवोकेट व राम औतार राम ने संयुक्त रूप से किया। आए हुए अतिथियों का क्लब के संस्थापक/ संयोजक बलिराज आर्य, राजेन्द्र यादव, विनोद यादव एडवोकेट, प्रवीन यादव एडवोकेट, बेचन यादव,सुरेश शर्मा, जासू यादव, आसू यादव, संजीव यादव, केके यादव, शिवम यादव, लकी यादव, संतोष यादव, विवेक सिंह उर्फ रिन्शु , गुड्डू यादव, महेंद्र चौहान व सौरभ यादव ने स्वागत किया।
![]() |
Ad |