जौनपुर: नवागत एसपी ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा रविवार दोपहर कोतवाली पहुंचे। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चोब सिंह व प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय मौजूद रहे। कोतवाली में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों का निरीक्षण किया। मौके पर असलहा सफाई का कार्य चल रहा था। इस बाबत जानकारी लिया। असलहे का रख रखाव बढि़या होने पर संतोष जताया। वहीं सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। परिसर में जमा गाडि़यों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया। वहीं बंदी गृह समेत तमाम रजिस्टर देखा। प्रथम आगमन पर पुलिस कर्मियों की सांसें अटकी रहीं। पौन घंटे निरीक्षण करने के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दे मुख्यालय हेतु रवाना हुए। निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक होने पर प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।