जौनपुर: डॉ बाबूराम त्रिपाठी ने पत्नी की पुण्यतिथि पर डेढ़ सौ जरूरतमंदों को बांटे कंबल | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत सियरावासी गांव निवासी व हाल ही में तिब्बतीय विश्व विद्यालय सारनाथ वाराणसी से प्रोफेसर पद से कार्यमुक्त हुए डॉ बाबूराम त्रिपाठी ने आज अपनी पत्नी स्व निर्मला देवी की पुण्यतिथि पर डेढ़ सौ जरूरतमंदो को कंबल दिया। इस दौरान भंडारा का भी आयोजन किया गया। बतौर अतिथि वाराणसी के चिकित्सक डाॅक्टर आरपी पाण्डेय ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जिसमें सेवा भाव सबसे सर्वोपरि है। किसी स्मृति को दीर्घ काल तक संजोए रखने के लिए उसके निमित्त ऐसा कार्यक्रम अवश्य करते रहना चाहिए। इससे हमारे समाज को एक सीख और प्रेरणा मिलती रहती है। इस मौके पर प्रशांत पाण्डेय, समाजसेवी सतीश तिवारी, अमरनाथ तिवारी, देवेंद्र तिवारी,भागवत,सदापति, रामशिरोमणि, रामकृपाल,रामनयन, कुंवर साहब तिवारी आदि मौजूद रहे।