नया सवेरा नेटवर्क
केराकत में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
जौनपुर। आर्य स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब केराकत द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को शिवपुरी सिहौली चौराहे के मैदान पर संपंन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.आलोक कुमार यादव एवं डॉ.स्वाती यादव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभाजीत यादव उर्फ कल्लू पहलवान,श्यामलाल पहलवान व रामपति यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ.आलोक कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण परिवेशों में जिस तरह से खेलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है वह हमारे देश के लिए अच्छा है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी लोगों में दिखती है तो वहीं फुटबॉल के प्रति भी लोगों का रूझान तेजी से बढ़ा है। आज यहां खेलने वाले खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रौशन करेगें यही हम लोग कामना करते हैं। इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश आर्य, संस्थापक बलिराज आर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Ad |
AD |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ