लखनऊ: चोरों ने लाखों के जेवर और नगदी उड़ाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सुशातं गोल्फ सिटी व गोमतीनगर विस्तार इलाके में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर तीन लाख से अधिक नगदी व लाखों रुपये के जेवर पार कर दिए। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित बसेरा- एक में रह रही प्रतिभा मिश्रा के मुताबिक शुक्रवार को चोरों ने घर से 2.50 लाख रुपये नगदी, जेवर और मोबाइल चोरी कर लिया। वहीं गोमतीनगर विस्तार के भरवारा क्रासिंग निवासी प्रवीण सिंह के मुताबिक बीते 26 जनवरी को वह अपने दोस्त के घर गए थे। अगले दिन वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे 52 हजार नगदी व लाखों रुपये के जेवर गायब थे। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले को तीन व्यक्ति कैद दिखे।