वाराणसी: रैगिंग के खिलाफ धरना दे रहे छात्रों से मारपीट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के वाणिज्य संकाय में रैगिंग और मारपीट के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। घटना से नाराज छात्रों ने संकाय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि रैगिंग और मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया। कहा कि रैगिंग की गई। इसकी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
छात्रों का हंगामा बढ़ता देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने काफी समझाना चाहा लेकिन छात्र उनकी एक सुनने को तैयार नहीं थे। अधिकारियों ने दो छात्रों को पकड़ कर पेट्रोलिंग वाहन में बैठा लिया। इससे उनका गुस्सा और भड़क गया। छात्रों ने पेट्रोलिंग वाहन को घेर लिया और प्रॉक्टर वापस जाओ के नारे लगाने लगे। स्थिति बिगड़ती देख दोनों छात्रों को वाहन से उतारना पड़ा। इस दौरान दूसरे पक्ष के छात्र भी मौके पर पहुंच गए। उनके विरोध से एक बार फिर माहौल गरम हो गया। बहसा-बहसी के दौरान अचानक मारपीट करने लगे।
मारपीट की सूचना पर दोबारा प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को आता देख मारपीट करने वाले छात्र भाग निकले। वहीं पहले से धरना दे रहे छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने आश्वासन देकर धरना समाप्त कराना चाहा लेकिन छात्र इस बात पर अड़े रहे कि जब तक मारपीट के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी,धरना समाप्त नहीं करेंगे। अंतत: आरोपित छात्र के खिलाफ लंका थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराने के बाद धरना समाप्त हुआ।