वाराणसी: यूपी में फार्मा की बड़ी संभावनाएं: सीएम योगी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बाबतपुर, वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फार्मा सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों, स्टेक होल्डरों और उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैनपॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध है।

फार्मा सेक्टर के रिसर्च फेलो और छात्र-छात्राओं से गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने का आह्वान करते हुए सीएम ने कहा कि विगत नौ वर्षों में फार्मा सेक्टर में बहुत से नए कार्य हुए हैं। यही कारण है कि भारत वैश्विक फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री बाबतपुर स्थित आशा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में ‘नेशनल कांफ्रेंस ऑन ऑपर्चुनिटी ग्रोथ इन फार्मा विषय पर शुरू हुई दो दिवसीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। दो दिनी दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि फार्मा सेक्टर में जो संभावना दुनिया में भारत के अंदर है, वही संभावना भारत के अंदर उत्तर प्रदेश में है।

  • डॉक्यूमेंटेशन, पेटेंट व पब्लिकेशन पर दें ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि फार्मा सेक्टर बहुत बड़ा है। क्वालिटी का ध्यान रखते हुए हम समयबद्ध कार्य करेंगे, तो भारत के साथ-साथ दुनिया के मार्केट पर हमारा कब्जा हो सकता है। हमें डॉक्यूमेंटेशन, पब्लिकेशन, रिसर्च की संभावनाओं और पेटेंट की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना होगा। दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत को देख रही है।


  • शोध के साथ नए संस्थान भी जरूरी

सीएम ने बताया कि लगभग 30 करोड़ लोग यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं। लखनऊ और पटना के बीच दवा के केवल दो बड़े मार्केट वाराणसी और गोरखपुर में हैं। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी और काठमांडू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। ऐसे में इस फील्ड में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। हमें शोध के साथ ही नये संस्थानों का भी निर्माण करना होगा। कहा कि भारत को जी 20 का नेतृत्व मिलना सामान्य उपलब्धि नहीं है। वैश्विक मंच पर भारत की उपलब्धियों को दिखाने का यह सबसे सुनहरा अवसर है।


  • यूपी फार्मा सेक्टर का बड़ा केन्द्र बनेगा

मुख्यमंत्री ने 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि फार्मा सेक्टर के लिए यूपी में अलग पॉलिसी है। एनसीआर यमुना एथॅारिटी में लगभग साढ़े तीन सौ एकड़ भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क का निर्माण तेजी से चल रहा है। ललितपुर में दो हजार एकड़ में बल्क ड्रग पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यूपी में सस्ता मैनपॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और पर्याप्त लैंड बैंक मौजूद है। सुरक्षित माहौल में निवेश और व्यापार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश फार्मा सेक्टर के एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा। बोले, घरेलू मार्केट पर मजबूत पकड़ के साथ वैश्विक मार्केट पर छा जाने का एक बड़ा अवसर हम सबके सामने है।


  • इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद बीपी सरोज, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, टी. राम, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन मोंटू कुमार एम पटेल, एल्केम लेबोट्री के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण पांडेय, पूर्व ड्रग कंट्रोलर डॉ. जेएन सिंह, इलाका सिंह, रविशंकर सिंह, रवि मिश्रा, दीपक सिंह, पवन सिंह व अभिषेक राजपूत सहित बड़ी संख्या में फार्मा सेक्टर से लोग मौजूद रहे। समारोह में कवि अनामिका जैन अम्बर ने ओजस्वी कविता से लोगों में जोश भरा।


*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ