डेली डाइट में क्यों शामिल करनी चाहिए दालें? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • जानिए इसके 4 बड़े फायदे

हर साल 10 फरवरी को 'वर्ल्ड पल्स डे' मनाया जाता है, इसका मकसद दालों को लेकर अवेयरनेस बढ़ाना है, इसकी शुरुआत 2019 में यूनाइटेड नेशन जेनरल एसेंबली ने की थी. दाल असल में इडिबल सीड्स होते हैं, जिसे लेग्यूम्स भी कहा जाता है. आप अपनी डेली डाइट में रोटी या चावल के साथ इसे जरूर खाते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी हैं, आइए दालों के फायदों पर एक नजर डालते हैं.



दाल खाने के फायदे

1. शरीर को मिलती है मजबूती

हम में से ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि दाल प्रोटीन का रिच सोर्स होता है, इसलिए शाकाहारी लोगों के लिए ये अहम डाइट है क्योंकि वो मांस, मछली और अंडे नहीं खा सकते. प्रोटीन के कारण मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती मिलती है, जिससे हमारी बॉडी स्ट्रॉन्ग हो जाती है.

2. पेट के लिए फायदेमंद

दालों में प्रोटीन, फाइबर, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे आंतों को पोषण मिलता है, जिससे डाइजेशन में दिक्कतें नहीं आती, ऐसे में कब्ज, अपच और एसिडिटी से राहत मिल जाती है.

3. वजन घटाने में मददगार

दालों में फाइबर, प्रोटीन और कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं जो इसे एक सुपरफूड का दर्जा देते हैं. इससे शरीर को जरूरी मात्रा में स्टार्च मिलता है और इस एनर्जी की बर्निंग स्लो हो जाती है. ऐसे में ये भूख कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है, फिर आप भोजन कम करने लगते है और तब धीरे-धीरे वजन कम हो जाता है. 

4. दिल के लिए फायदेमंद

राजमा, मटर, काबुली चना और मूंग की दाल को डेली डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. इसका नियमित सेवन करने से नसों में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.


*डालिम्स सनबीम स्कूल में योग्य शिक्षकों की आवश्यकता* *SITUATION WANTED* *DALIMSS Sunbeam School, Jaunpur requires young, dynamic, smart, charismatic teachers for KGs, PRT, TGT( English, Computer), PGT ( English, Biology, Economics and Computer) and PTI ( Physical Education).* *Attractive Salary with fringe benifits. Trained personalities with eligible degrees for respective posts and fluent in communication (English) can apply by sending their application along with Resume till February 18, 2023 on dalimssjaunpur@gmail.com or in school office. For queries contact- 6393785228/ 9554438071*
Ad



*ADMISSIONS OPEN FOR SESSION - 2023-24 | DALIMSS Sunbeam School - HAMAM DARWAZA, JAUNPUR | NO MONTHLY FEES from PLAY GROUP to U.K.G. 35 SEATS AVAILABLE IN EACH CLASS. | CLASS PLAYGROUP TO UKG ONE TIME ADMISSION FEE | CLASS PLAY GROUP TO IX & XI (Sci. & Com.) | HURRY! BOOK YOUR SEAT NOW | Contact: 9235443353, 8787227589 | E-mail: dalimssjaunpur@gmail.com | Website: dalimssjaunpur.com | POWERED BY LEAD | Affiliation No.: 2131820 | School Code: 706042*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ