![]() |
आचार्य संभाग अभ्यास वर्ग में उपस्थित महिलाएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के गौरीशंकर धाम पर एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आचार्य संभाग अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। जहां पर विजय साहू संभाग पूर्बी उत्तर प्रदेश ने पंचमुखी शिक्षा पर प्रकाश डाला जिसमे प्रारम्भिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा,ग्राम विकास शिक्षा,स्वाभीमान जागरण, संस्कार शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया। इस संस्था ने ग्रामीण स्तर पर आचार्य की नियुक्ति किया है जो कक्षा 1 से 3 तक नि:शुल्क शिक्षा और सहगामी पाठ्यवस्तुओ को प्रदान करते है। दलित,पिछडो,दिव्यांग शिक्षा पर चार वर्ष से दश वर्ष तक के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का ये संस्था प़याश कर रही है जिससे शत प्रतिशत शिक्षित भारतीय का सपना पूर्ण हो सके। इस अवसर पर विहिप अध्यक्ष सुजानगंज देवेंद्र प्रताप सिंह,सुरेंद्र कुमार,शिवाकांत चतुर्वेदी, उमा तथा आचार्यो मे कोमल पाण्डेय,सविता शर्मा,अनिता वर्मा,रीता पटेल उजाला आदि आचार्य महिलायें उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ