जौनपुर: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया एक और मुन्ना भाई, गया जेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र के भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बड़ेरीमें शनिवार को हाई स्कूल की परीक्षा में एक मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में बताते चलें कि क्षेत्र के भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बड़ेरी में प्रथम पाली में हाई स्कूल की परीक्षा चल रही थी जिसमें कला का पेपर चल रहा था। कक्ष संख्या 5 में निरीक्षक रणजीत कुमार वह ताणक नाथ चेकिंग करने लगे चेकिंग करते समय जब प्रवेश पत्र का मिलान किया तो पवन कुमार चौहान के स्थान पर अभिषेक कुमार चौहान परीक्षा दे रहा था। पूछने पर उसने बताया कि मेरा घर कोहड़े सुल्तानपुर में है जब इसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक डॉ मीना सिंह को हुई तो उन्होंने थानाध्यक्ष सिकरारा रमेश कुमार को फोन से अवगत कराया। अपने हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।