जौनपुर: सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव | #NayaSaveraNetwork
![]() |
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी का वार्षिकोत्सव शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सुनील भारती ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं की जा सकती है। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व सीएमओ डॉ. रामअवध यादव, ईओ नगर पंचायत डॉ. अनुपम सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। अध्यक्षता स्कूल संस्थापिका पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल ने और संचालन अबू तालिब व एकता यादव ने संयुक्त रूप से किया। प्रिंसिपल साइमन क्रिस्टोफर मिंज ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रबंधक रोहित प्रताप पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाष पाल, ललित प्रताप पाल, अखिलेश यादव, डीपी पाल, अभिनव, शुभम, सुमित पाल, शिखा, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।