![]() |
हज़रत इमाम हुसैन का जन्मदिवस मनाते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
इमाम बाड़ा कल्लू मरहूम में जुटे हज़ारों लोग, हुई महफिल
जौनपुर। हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) के नवासे व हजरत अली (अ.स.) के पुत्र हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर शुक्रवार की देर रात नगर के मखदूमशाहअढ़न कल्लू इमामबाड़ा में अन्जुमन जाफरी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मौलाना मोहम्मद रज़ा ने तकरीर करते हुए कहा कि हज़रत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। इसलिए आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे हैं। ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे। शायरो ने इमाम हुसैन के शान में कसीदा पढ़कर नजरानए अकीदत पेश किया। वहीं इमाम बाड़े में हज़ारो की तादाद में महिलाए व पुरु ष मौजूद रहे। जिनके लिए प्रोग्राम कमेटी कन्वीनर शौकत अली मुन्ना, तहसीन शाहिद ने कैंप लगाकर हर राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत, कोल्ड ड्रिंक, मिठाई, फल, वितरित किया। इस मौके पर मदरसा जामिया इमानिया नासिरिया अरबी कालेज के प्राचार्य मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने नज़रे मौला दी और अमन शान्ति के लिए दुवाएं की। इस अवसर पर परवेज, शोएब, अज़ादार हुसैन मीडिया प्रभारी, इमरान खान, मौलाना हसन अकबर, डॉ. क़मर अब्बास, अहमर, सैफी, सकलैन अहमद ख़्ाां, सै. हैदर अब्बास, अली अब्बास, अर्शी, नजफ, वज़ीरूल हसन के साथ हजारो की तादात में श्रद्दालु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ