जौनपुर: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र में बदलापुर से प्रयागराज मार्ग पर स्थित बखोपुर गाँव के पास बदलापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकर पांडे( 28) पुत्र छविनाथ पांडे निवासी गधिआंवां थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ की मौत हो गई। मृतक हरिशंकर पांडे का सुजानगंज थाना अंतर्गत कोटिला ग्रामसभा निवासी सूर्य नारायण दुबे के यहां अपने ससुराल आए हुए थे। मंगलवार को सुबह साइकिल से अपने घर जा रहे थे बखोपुर पहुंचे थे तभी बदलापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया और शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनो के आने पश्चात पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटनास्थल से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।