जौनपुर: धर्मशाला निर्माण के लिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया भूमिपूजन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मंदिर परिसर में भूमि पूजन करते पूर्व सांसद धनंजय सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
संकटमोचन मंदिर परिसर में जनसहयोग से हो रहा निर्माण
सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के प्रतापगंज स्थित संकटमोचन हनुमानमंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण के लिए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने वैदिक रीति से भूमिपूजन कर पांच फावड़ा मारकर नींव की र्इंट रखी। जनसहयोग से बनाये जा रहे धर्मशाला व मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ के जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आ·ाासन भी दिए। निर्माणसमिति के अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल दिनेश जायसवाल ''चफनू''व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में सोमवार देरशाम मौनीबाबा मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में पूरे विधिविधान से पूर्व सांसद ने भूमिपूजन कर धर्मशाला की आधारशिला रखी। प्रधान राजेश कुमार बिल्लू ने आगन्तुको का स्वागत किये। इस मौके पर भरत जायसवाल,चंदन जायसवाल अनिल सेठ, विजय सेठ, शिक्षक चन्द्रसेन सिंह, मुन्नासेठ, अवधेश सेठ, आनन्द जायसवाल सहित बाजारवासी मौजूद रहे। संचालन डॉ बीके शर्मा ने किया।
![]() |
विज्ञापन |