जौनपुर: परीक्षा केंद्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। यूपी बोर्ड की दोनों पालियों में चल रही परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल के विज्ञान और द्वितीय पाली में इण्टर के जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा कराई जा रही थी। इसी बीच तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट पशुचिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने क्षेत्र के कई परीक्षा केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों से सकुशल परीक्षा कराए जाने का निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट सबसे पहले प्रथम पाली में क्षेत्र के मोहम्मद हुसैन इण्टर कालेज खानबड़ेपुर व इन्दिरा स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज कटघर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा सम्बन्धी जरूरी दिशानिर्देश देते हुए परीक्षा का हाल जाना।वहीं शाम की पाली में चल रही इण्टर की जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा के दौरान बाल संरचना संस्थान इण्टरमीडिएट कालेज का भी दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा संचालित होते देख सन्तुष्टि जाहिर की।