जौनपुर: मारपीट के आरोप में तीन का चालान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट पर उतारू दो पक्षो के तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अभियुक्तों का सीआरपीसी 151, 107, 116 की धाराओं में चालान कर दिया गया। मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के उदियासन गांव का है। गुड्डू सोनकर और अजीत कुमार यादव के बीच रास्ते को लेकर झगड़ा है। मंगलवार को भी दोनों पक्ष उसी को लेकर झगड़ा कर रहे थे। क्षेत्र भ्रमण पर निकले चौकी प्रभारी शिवप्रसाद पाण्डेय घटना की सूचना पर उदियासन गांव पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षो को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों कुछ सुनने समझने के लिए तैयार ही नहीं थे। कई बार दोनों मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने एक पक्ष से गुड्डू सोनकर तथा दूसरे पक्ष के अजीत यादव और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी एसपी पाण्डेय ने बताया कि तीनों अभियुक्तों का सीआरपीसी की 151, 107 और 116 की धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।