![]() |
औषधि केंद्र की जांच करतीं सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान ओपीडी कक्ष में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की भी जांच की। उन्होंने चिकित्साधिकारी मनीष केसरवानी को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा बाहर की दवाइयां किसी भी मरीज को न लिखी जाए। अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाई उपलब्ध नहीं है तो जिले से दवाइयों को मंगवाया जाए। साथ ही कहा कि मरीजों के लिए बिस्तर स्वच्छ एवं साफ होना चाहिए दीवारों पर उखड़े हुए पेंट का सुधारा कराने के साथ अन्य आवश्यक निर्देश दिया।
0 टिप्पणियाँ