जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में युवक का शव घर के छत पर पेड़ की डाली से लटकता मिला। पुलिस को बिना सूचना दिये स्वजन अपने साथ लेकर चले गये। बुधवार के सुबह नाऊपुर गांव के पूरब अनसूचित जाति के बस्ती में पप्पू राम के छत पर लटक रहे पेड़ की डाली से एक युवक का शव लटकता देख लोग भयभीत हो गये। इसकी सूचना पड़ोसियों ने पप्पू राम को दिया जो खेत मे सिंचाई करने गया था। सभी मौके पर जुटकर शव को निचे उतारा तो देखा तो मृतक युवक पप्पु राम का दामाद आल्हा राम निवासी घमहापुर मंगारी वाराणसी 36 वर्ष रहा। मृतक के घर स्वजनों ने सूचना दिया तो आल्हा का भाई ऊदल राम आया और पुलिस को बिना सूचना दिये शव अपने साथ लेकर चला गया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent