नया सवेरा नेटवर्क
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भितरी गांव के ऑटो रिक्शा चालक की वाराणसी चौबेपुर रिंग रोड पर के चौबेपुर के संदहा गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। भितरी गांव प्रधान विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गांव के आनन्द सिंह 45 वर्ष ऑटो रिक्शा चलाने का कार्य करते थे। बुधवार की दोपहर अपनी ऑटो रिक्शा लेकर वाराणसी रिंग रोड से होकर चौबेपुर की तरफ़ जा रहे थे कि संदहा गांव के पास सामने से आ रही स्कूल बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो रिक्शा चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना स्वजनों को दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक आनंद के चार लड़कियां व एक लड़का है ,पत्नी पिंकी सिंह का रो रोकर बुरा हाल है।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|