नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड ई. अभिनव गर्ग, सहायक अभियंता मीटर ई. वीरेंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी ई. एस.के.सिंह के नेतृत्व में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 5 उपभोक्ताओं का मीटर खराब पाया गया उसे मौके पर बदलवाया गया। 2 उपभोक्ताओं का भार वृद्धि किया गया व एक लाख 40 हजार का बकाया जमा कराया गया। अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं से यह अपील की गई कि जिनका भी मीटर खराब है, वो प्रार्थना पत्र देकर मीटर बदलवा लें, एनर्जी काउंटिंग हेतु पम्पिंग सेट के कनेक्शनों पर अभियान चलाकर मीटर लगवाया जा रहा है।
सभी उपभोक्ता मीटर लगवा लें, जिनका विद्युत बिल बकाया वो अपना जमा कर दें व जिनका विद्युत भार अधिक हो, वो प्रार्थना पत्र देकर अपना विद्युत भार बढ़वा लें जिससे उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की विभागीय कार्यवाही न हो. यह चेकिंग अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेगा. टीम में अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के जे.एम.टी. संजय यादव, सत्यनारायण उपाध्याय, लाइनमैन तुलबहादुर सिंह, जयविंद, निविदा कर्मी, विजय यादव, अखिलेश, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ