जौनपुर: शिक्षकों में प्रेरणा के लिए ही किया जाता है सम्मानित:बीएसए | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शिक्षकों को सम्मानित करते बीएसए। |
नया सवेरा नेटवर्क
सम्मान से अभिभूत हुए शिक्षक
जौनपुर। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने कहा कि शासन द्वारा भेजे गए आदेशों को शत प्रतिशत विद्यालयों में लागू कराया जाय। सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, अपनी कार्य योजना को प्रस्तुत करें। राकेट लर्निंग एजुकेशन संस्था के अगुआई में डायट प्राचार्य व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ''ई पाठशाला ''पर अच्छा कार्य करने वाले 22 अध्यापको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएसए श्री पटेल ने कहा कि शिक्षक जब अपने कतवर््यों के प्रति जागरूक हो जायेगें और अच्छे ढंग से निर्वहन करेंगें तो विद्यालय में शैक्षणिक माहौल स्वंय हो जायेगा। अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र शिक्षकों को देने का मूल उद्देश्य यह है कि उनके लगन कतवर््य पराणयता को देखकर अन्य शिक्षक भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा लें।