नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यूपी बोर्ड के छठवें दिन 3414 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें प्रथम पाली में 3401 और द्वितीय पाली में 13 विद्यार्थी शामिल हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा सकुशल एवं नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन का प्रयास जारी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य परीक्षा से संबंधित अधिकारी एवं उड़ाकादल परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। इस बार परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए चाकचौबंद व्यवस्था होने के कारण विद्यार्थियों के परीक्षा छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
0 टिप्पणियाँ