जौनपुर: दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास, तैयारी पूरी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास, तैयारी पूरी  | #NayaSaveraNetwork

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास कराती वीसी।

नया सवेरा नेटवर्क

कुलपति समेत अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार को 26 वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों को पूर्वाभ्यास कराया। दीक्षांत समारोह गुरु वार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र की भूमिका में इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो. बीबी तिवारी रहे। बुधवार को पूर्वाभ्यास में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की भूमिका का निर्वहन बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. वंदना राय ने किया। पूर्वाभ्यास की शुरु आत में शोभायात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। स्वर्ण पदक धारकों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए।  संचालन प्रो अजय द्विवेदी ने किया।  अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक बी एन सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह,  प्रो. बी डी शर्मा,  प्रो. राम नारायण, प्रो. राजेश शर्मा,  प्रो. देवराज सिंह, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. संदीप सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव, डॉ. लक्ष्मी मौर्य, डॉ. रसिकेश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह, दीपक सिंह,  डॉ. पीके कौशिक, श्याम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

11 बजे से शुरू होगा दीक्षांत समारोह

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 26वां दीक्षांत समारोह वि·ाविद्यालय के अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में 23 फ़रवरी गुरूवार को होगा। समारोह की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र होंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। 66 मेधावियों को राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। इसके साथ ही 307 पीएचडी धारकों को उपाधि प्रदान करेंगी। वि·ाविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए 10:50  बजे दिन में कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की आगमन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर होगा। इसके बाद 11 बजे से 1:30 बजे तक दिन में विश्वविद्यालय के संगोष्ठी में आयोजित दीक्षांत समारोह में रहेंगीं। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा जनसंचार विभाग के विद्यार्थी को 'अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक" भी प्रदान किया जायेगा। कक्षा 6 से 8 तक के राजकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को किट वितरण राज्यपाल अपने हाथों से करेंगीं

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ