![]() |
मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करते सीआरओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
किसान मेला के अंतिम दिन किसानों को किया गया सम्मानित
बक्शा जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेला के अंतिम दिन रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा प्रांगण में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिन मेले में पहुँचे प्रगतिशील किसानों जनपद के एफपीओ, महिला समूहों को उप कृषि निदेशक जयप्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया। किसान मेला व गोष्ठी के मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान समन्वित खेती के माध्यम से उत्पादन बढ़ाये। उन्होंने किसानों की आय दूनी करने के उपाय, विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, रबी फसलों के बेहतर उत्पादन वाली तकनीकीयों एवं लाभकारी कृषि योजनाओं की जानकारी हेतु किसानों से समय-समय पर विशेषज्ञों से सलाह लेने की बात कही। उपकृषि निदेशक जयप्रकाश ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए नई-नई योजनाएं संचालित करती रहती है। जब तक किसानों का विकास नही होगा तब तक देश का विकास संभव नही है। उन्होंने किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवराज पाण्डेय तथा संचालन उप परियोजना निदेशक डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। इस दौरान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया, वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप, डॉ. लालबहादुर, डॉ. अनिल यादव, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. अमित कुमार अमहित ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जनसेवाश्रम से कुमारी दीपा रानी, धर्मापुर प्रोड्यूसर कम्पनी से संध्या सिंह, एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी बक्शा से दुर्गा मौर्या, कृष्णा इंटरप्राइजेज प्रयागराज से अशोक, गायक दीपक पाठक देव एवं सफल संचालन के लिए रमेश यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सब्जी की खेती में डिम्पी मौर्या, समूह सखी से सुनीता सिंह, सब्जी उत्पादन में सुनीता, मछली पालन में प्रमिला रावत, काला गेंहू में जोखनलाल मौर्या, बकरी पालन खुशबू, पशुपालन में कंचन, एफपीओ से राजेन्द्र सिंह, भरत कुमार एवं महिला कृषक इन्द्रकला को शाल देकर सम्मानित किया गया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ