जौनपुर: नासिर पहलवान ने जीतू सिंह को दिखाया आसमान | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पहलवानों से हाथ मिलाते हुए विधायक तुफानी सरोज। |
नया सवेरा नेटवर्क
अखाड़े में तीन दर्जन पहलवानों ने दिखाया दमखम
केराकत जौनपुर। क्षेत्र के नयी बाजार में अखाड़े में हुई कुश्ती दंगल में हुई सबसे महंगी दो लाख रु पए वाली कुश्ती नासिर पहलवान दिल्ली ने ग्वालियर के जीतू सिंह को दिल चस्प मुकाबले में चित कर आसमान दिखा दिया। इसी प्रकार नारायनपुर के सुनील कुमार पहलवान ने दिल्ली के नसीम पहलवान को दिल चस्प मुकाबले में चित कर आसमान दिखा दिया। इसी प्रकार विकास पहलवान नयी बाजार ने राजेश यादव बीरभानपुर को चित कर कुश्ती अपने नाम कर लिया, इसी प्रकार शिवम पहलवान अजगरा वाराणसी ने विकास पहलवान कोनिया को, पंकज पहलवान भुजाड़ी वाराणसी ने आशीष पहलवान धर्मापुर को पटकनी देकर चित कर दिया। इसी प्रकार श्री बाजार के राजू पहलवान ने मीरजापुर के निहाला पहलवान को, सतीश पहलवान खरदहा ने प्रान्जल पहलवान डीएलडब्ल्यू वाराणसी को चितकर कुश्ती की बाजी जीत लिया। इसके अलावा बड़ी कुश्ती निगम पहलवान नारायनपुर व वि·ाजीत पहलवान मथुरा के बीच, मयंक पहलवान नयी बाजार व अनुराग कपिसा वाराणसी के बीच, सौरभ धर्मापुर व आशीष दिल्ली के बीच, सुनील नारायनपुर व मोहित पहलवान दिल्ली के बीच, नसीम पहलवान दिल्ली व राहुल पहलवान अजगरा वाराणसी के बीच,दीपक पहलवान डीएलडब्ल्यू वाराणसी व समर पहलवान आजमगढ़ के बीच, आसिफ पहलवान गाजियाबाद व राहुल अजगरा के बीच, अतुल नयी बाजार व अमरजीत गोरखपुर के बीच, जसवंत गिरी डीएलडब्ल्यू वाराणसी व सौरभ के बीच हुई जो बराबर पर रही। इसके अलावा दो दर्जन छोटे पहलवानों को बीच कुश्ती हुई और वह भी बराबरी पर रहीं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तुफानी सरोज, वाराणसी के एमएलसी बृजेश सिंह के बड़े पुत्र सिद्धार्थ सिंह, पूर्व हिन्द केशरी लालजी यादव, पूर्व प्रमुख मुफ्तीगंज विनय सिंह, डॉ एसपी यादव, दीपक सिंह, रवीन्द्र मिश्रा, संजय सरोज, नीरज पहलवान, कमला यादव, मोहन सिंह, अरविंद सिंह,आदि ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती करवाया। दंगल कमेटी के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष इन्द्र सेन सिंह, संयोजक चन्द्रजीत पहलवान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। कुश्ती दंगल का उद्घोषक महेंद्र सिंह पहलवान रहे एवं रेफरी की भूमिका संतोष कुमार, लक्ष्मन यादव, भैरो यादव व जगदंबा यादव ने निर्वहन किया।