![]() |
घटिया निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण। |
नया सवेरा नेटवर्क
रीठी सम्पर्क मार्ग से बरियाकी पाही तक चल रहा है कार्य
सिकरारा जौनपुर। रीठी से बारिया की पाही तक जाने वाले सड़क मरम्मत कार्य मानक के अनुरूप न बनने से नाराज ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मरम्मत कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा है। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे सड़क निर्माण कम्पनी केअधिशासी अभियंता ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांचकर मरम्मत कार्य कराने वाले ठीकेदार को सड़क और बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया। रविवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे बेलसडी, रामनगर, रीठी व खपरहा गांव से भारी संख्या में लोग सड़क मरम्मत कार्य में लगे ठीकेदार के सहयोगी से कार्य सही न होने की बात कर विरोध प्रदशर््ान कर कार्य रोकने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क के गड्डो को ठीक ढंग से नही भरा जा रहा है। साथ ही बड़ी गिट्टियां भी नही बिछाई गई। आरोप है कि धूल में ही गिट्टी व डामर डालकर सड़क सही ढंग से नही बनाया है रहा है। इसी दौरान ग्रामीणों ने फोन से सूचना अधिशासी अभियंता सुनील मौर्य को भी फोन करके बताया कि कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा है। पीडब्ल्यूडी से बन रहे सड़क मरम्मत कार्य की जांच करने पहुंचे अधिशासी अभियंता विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क मरम्मत कार्य की जांच कर सम्बंधित ठीकेदार को निर्देशित किया कि कार्य मे जो भी कमियां है उसे सुधार ले। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे ही सड़क का निर्माण कार्य हुआ तो सड़क दो ही महीने में उखड़ जाएगी। अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया सड़क मरम्मत कार्य मानक के अनुसार ही होगा।ग्रामीणों ने चेताया कि अगर सड़क निर्माण सही नहीं गया तो कार्य नही होने देंगे।
0 टिप्पणियाँ