![]() |
कार्यक्रम में सम्मानित किये गये पूर्व सैनिक। |
नया सवेरा नेटवर्क
खानापट्टी गांव में कई प्रांतों से आए पूर्व सैनिको का हुआ सम्मान
सिकरारा जौनपुर। खानापट्टी गांव में रविवार को अवकाश प्राप्त सैनिकों के सम्मान में आयोजित 'एक शाम सैनिकों के नाम' कार्यक्रम में पूर्व सैन्य अधिकारी व जवानों का जमावड़ा लगा। सैनिकों ने अपने पराक्रम की यादें ताजा की तो उनके बीरगाथा को सुनकर लोग रोमांचित हो गए। ग्रामीणों ने गर्व का अहसास किया। न चिट्ठी, न तार, फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से सत्ताईस साल बाद एक मंच पर सेना के बीस जवान मिले तो सभी के चेहरा बदला- बदला सा नजर आया। किसी के चेहरों पर झुर्रियां थी तो किसी के सिर से बाल गायब थे। मंच पर जब सभी आपस में मिले तो उनकी आंखों में नई चमक आ गई। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व राजस्थान के साथ पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण से आए दोस्तों ने एक दूसरे के गले मिलकर वर्षों की जुदाई को भुला खुशी का इजहार किया। एक दूसरे से मिलकर इनका व्यवहार भी बिल्कुल बच्चों सरीखा हो गया। वर्ष 1994 में भारतीय वायुसेना से अवकाश प्राप्त करने के बादपने घर पहुंचे सैनिकों की माने तो उन्हें आभास ही नही था कि वे कभी इस तरह एक स्थान पर मिल सकेंगे। फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दोस्तो को ढूढना शुरू किया तो एक के बाद एक लगभग चालीस दोस्त मिल गए। दिल खोलकर आनलाइन चैटिंग शुरू हुआ तो फिर तय हुआ कि क्यो न एक साथ एक मंच पर मिलकर क्यों न पुरानी यादों को ताजा कर लिया जाए। खानापट्टी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह (त्रिवेणी) ने सभी को अपने घर आमंत्रित किया तो ग्रुप से बीस लोग कार्यक्रम में पहुंच गए। उम्रदराज दोस्तों के चेहरे तो बदले थे पर पहचानने में समय नहीं लगा। दिल में खुशी इतनी कि मानों सारा जहां पा लिया हो। मंच पर ही गांव के बुजुर्गों संग प्रधानपति व समाजसेवी विनय सिंह ने सभी साथियों को शाल व स्मृतिचिन्ह व श्रीरामचरितमानस पुस्तक भेंट कर उनको सम्मानित किया तो वे सभी भावुक हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि आप सभी को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे है।कार्यक्रम में यदुनाथ सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, सत्यनाथ सिंह, जय प्रकाश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, गुलाल सिंह, अवधेश सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, अनिल सिंह, सतीश सिंह, आनन्द सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, सुशील सिंह आदि प्रमुख रहे। आभार प्रधानपति विनय सिंह व संचालन शरद सिंह ने ज्ञापित किया। जिन पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया उनमें महाराष्ट्र से सीताराम बीर, महेश गुणे, सुरेश डुबरे, श्रीराम खैरे, दिलीप ढाने, विजय क्षीरसागर, अण्णा साहब हंसे, छत्तीसगढ़ से विदेशी दास सरजाल, उड़ीसा से सत्य नारायण पटनायक, राजस्थान से सुरेंद्र सिंह सोलंकी, रजनीश कुमार कर्णवार, गोरखपुर से अवधेश यादव, मदन गोपाल, राजेश कुमार वर्मा, आजमगढ़ से चंद्रेश प्रसाद यादव, जौनपुर से संतोष कुमार सिंह, अरु ण कुमार सिंह व मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ