नया सवेरा नेटवर्क
- गहने को पूरी दुनिया के किसी भी दुकान पर बेचने पर मजदूरी काटकर मिलेगा पूरा पैसा
जौनपुर। अब आपको गहने के दुकानदार चूना नहीं लगा सकते. भारतीय मानक ब्यूरो ने एक ऐसा ऐप लांच किया है जिसके माध्यम से अपने खरीदे गए गहनों की शुद्धता की जांच आसानी से अपने मोबाइल में ही कर सकते हैं. आपको सावधानी बरतना है कि आप आभूषण खरीदते समय HUID कोड वाले ही गहना खरीदें। इस कोडिंग वाले गहने को पूरी दुनिया के किसी भी दुकान पर बेचने पर मजदूरी काटकर पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. यह जानकारी गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने नया सबेरा डॉट कॉम से विशेष बातचीत के दौरान दी.
- ग्राहकों का शोषण करते थे सोने चांदी के कुछ दुकानदार
उन्होंने कहा कि सोने-चांदी के कुछ दुकानदारों द्वारा ग्राहकों का शोषण किया जा रहा था. ऐसे दुकानदार कस्टमर को अपना माल उच्च क्वालिटी का बताकर घटिया किस्म के गहने बेचते हैं. इसे देखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो ने नया नियम बनाया है. इस नियम के तहत सभी रजिस्टर्ड गहनों के शो रूम और दुकानों के गहनों को सरकार अपने लैब में टेस्ट करेगी. उसके बाद सभी गहनों पर अलग-अलग 6 अंकों व अक्षरों वाला कोड डालेगी. उसके बाजार में बेचने की इजाजत मिलेगी.
- HUID कोडिंग वाले गहना ही खरीदें ग्राहक
विनीत सेठ ने कहा कि HUID कोडिंग वाले गहना खरीदने से ग्राहक स्वर्ण आभूषण की ठगी से बच जायेंगे. पूरे पैसे का लाभ होगा. गहनों की गुणवत्ता की जांच ग्राहक अपने एंड्राइड मोबाइल में कर सकता है. बस ग्राहक सरकार द्वारा जारी BIS CARE ऐप डाउनलोड करे. ऐप खुलने पर वेरीफाई HUID पर जाए एवं जेवर अंकित कोड को डाले एवं सर्च पर क्लिक करें. यह कोड कुछ इस प्रकार होगा जैसे QQZ95G और हर आभूषण का HUID कोड अलग होगा. अब आप अपने मोबाइल पर अपने स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ