नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री चित्रगुप्त सभा रुहट्टा जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष, कलेक्ट्रेट जौनपुर के अधिवक्ता बांके लाल श्रीवास्तव का शुक्रवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह विगत कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे. उनके निवास स्थान 133 तारापुर कालोनी निकट सेक्टर 5 पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है. उनके निधन से अधिवक्ता एवं कायस्थ परिवार ने शोक प्रकट किया है. वहीं उनके पुत्र नीरज श्रीवास्तव (क्रिएटिव साइट के अधिष्ठाता एवं Top-Sop के मालिक) को गहरा धक्का लगा है.
0 टिप्पणियाँ