जौनपुर: अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुख्यमंत्री को संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

बार काउंसिल के आह्मवान पर सरकार का फूंका गया पुतला

जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में मंगलवार को बार काउंसिल के आह्वाहन पर अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आवाहन पर अधिवक्ताओं के शोषण सुरक्षा व्यवस्था प्रोविडेंट फंड आदि तमाम समस्याओं को लेकर मडि़याहूं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंस राज यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में तहसील के तमाम अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। अपने विचार को रखा और अधिवक्ताओं ने कहा सरकार को बार काउंसिल से वार्ता करके अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना चाहिए। आगामी चरण में कार्यक्रम के मुताबिक अधिवक्तागण विधानसभा का घेराव करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री देवेंद्र कुमार त्रिपाठी पूर्व महामंत्री गुलाबचंद दुबे, रमेश चंद्र गौतम, शेषनाथ यादव, तेज बहादुर, चंद्रेश यादव, अनिल कुमार शुक्ला, मंगला प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार उपाध्याय, हरीशचंद्र तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा, राम लखन पटेल, बीएल यादव, मुरलीधर पटेल, लाल साहब सिंह सहित तमाम वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। 

केराकत संवाददाता के अनुसार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्मवान पर तहसील बार एसोसिएशन केराकत अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करके सरकार का पुतला फूंका। तथा उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा को राज्य पाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, महामंत्री उदयराज कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी अनुपमा शुक्ला, अखिलेश पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविनाथ मिश्र कोषाध्यक्ष,नम: नाथ शर्मा, मांधाता सिंह, दिनेश पांडेय, सुरेश कुमार, विनोद यादव, अनिल सोनकर गांगुली, ज्ञान प्रकाश पांडेय, हिरेंद्र यादव, संजय कुमार गौतम,अवधेश यादव, बी पी सिंह, दिनेश प्रजापति, शारदा प्रसाद यादव, रिंकू मिश्रा, रामचंद्र, सतीश कुमार,महेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, सुनील कुमार वर्मा, मनोज कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार यादव वअम्बरीष यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

शाहगंज संवाददाता के अनुसार तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ता समित द्वारा बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मुख्यमंत्री से संबंधित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अस्कंद कुमार यादव महामंत्री पुष्पकांत यादव के नेतृत्व में तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप। ज्ञापन के आधार पर कौंसिल प्रदेश अध्यक्ष पांचू राम मौर्या द्वारा 16 अगस्त 2022 को सरकार को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया था। जिसका समाधान न कर पोर्टल पर निस्तारित अंकित कर दिया गया। जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।  लिहाजा उक्त मांगों को तत्काल निस्तारित किया जाए। ज्ञापन में सभी अधिवक्ताओं को पांच लाख रु पये का मुफ्त चिकित्सा बीमा अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ने की मांग की गई है। वहीं अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों को यथाशीघ्र भुगतना किया जाए। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए। तहसीलों मे अधिवक्ता चैम्बर का निर्माण कराया जाए। साठ वर्ष से अधिक आयु के 40 हजार अधिवक्ताओं को पेंशन योजना लागू करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया । इस दौरान महामंत्री ने कहा कि हमारी मांगो पर विचार कर अविलंब कार्यवाही करने की कृपा करे। ताकि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हो सके। इस मौके पर एडवोकेट राम चंद्र यादव, राम लाल यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, राम चंदर बिंद, विरेन्द्र यादव, राम सिंह मौर्या, दूधनाथ, अर्जुन सिंह, मोहम्मद शारिक खान, डब्लू सिंह, विक्रम सिंह समेत समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। 

मछलीशहर संवाददाता के अनुसार बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल रही व तहसील परिसर में धरना प्रदशर््ान किया गया। अधिवक्तागण की रक्षा व कल्याण के लिये शासन द्वारा शासन द्वारा मांगे न मानने व हितकारी कदम न उठाने पर अधिवक्ताओं का चरणबद्ध तरीके से चार चरणों में किया जा रहा विरोध जारी है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं को 5 लाख मुफ्त चिकित्सा बीमा 60 वर्ष के ऊपर पेंशन,एडवोकेट प्रोटेक्ट एक्ट,तहसील अधिवक्ताओं को चेम्बर आदि सुविधा मिलनी चाहिये।सभा के बाद अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फुंका।इस अवसर पर अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद,दिनेश चंद्र सिन्हा,प्रेम चंद्र विश्वकर्मा,अशोक श्रीवास्तव,राम आसरे द्विवेदी,राजकुमार पटवा,हरिशंकर यादव, आलोक विश्वकर्मा,अनुराग श्रीवास्तव, बृजेश यादव,सतीश आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन विनय प्रिय पाण्डेय ने किया। धरने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया और अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदशर््ान किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ