जौनपुर: बैंक का चेक देकर जमीन का कराया था बैनामा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धोखाधड़ी की शिकार महिला ने लगाई न्याय की गुहार
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के सरायखाझा थाने के खजुरा गांव निवासी एक महिला ने पैसे की जरु रत पडने पर गांव के ही एक युवक को अपनी जमीन के अराजी संख्या से 079 हे0 बैनामा कर दिया। उक्त गांव निवासी युवक ने बैनामा कराने से दो माह पूर्व ही काशीगोमती संयुक्त बैंक बडोदा यूपी का चेक संख्या 384803 में चार लाख का रूपये भरकर 28/6/2021 को दिया। विक्रेता सरायखाझा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी आशा देवी पत्नी स्व समारु ने जब वह चेक बैक में डालकर पैसा निकालने के लिए कहा तो क्रेता उक्त गांव निवासी कुंवर जीत पुत्र जियालाल ने बैक में पैसा न होने का बहाना कर चेक डालने से मना कर दिया। और कुटरचित तरीके से जमीन का बैनामा 17 /8/2021 को तहसील शाहगंज रजिस्ट्रार आफिस में बैनामा अपने नाम करवा लिया। जब विक्रेता ने बैंक में चेक डालकर भुगतान हेतु जमा किया गया तो काशीगोमती ग्रामीण बैंक के अधिकारियों द्वारा यह कहा गया कि इस समय यह चेक कैंसिल कर दिया गया है। क्यूंकि काशीगोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक बडौदा यूपी बैंक में मर्ज की गयी है। उपरोक्त कुंवर जीत यह जानते हुए कि इस चेक द्वारा पैसा नही प्राप्त होगा। फिर भी चेक पीडि़ता को दिया। उपरोक्त कुंवर जीत के घर जब पैसा मागने के लिए अपने पिता व पुत्र राहुल के साथ पैसा मांगने गयी तो उनके द्वारा टाल-मटोल किया जाने लगा। अंत में उन्होंने कहा कि हमने चेक दे दिया है। आपको पैसा मिले या ना मिले इसके जिम्मेदार हम नही है। यह बात सुनकर पिडिता काफी परेशान हुई और 3/9/2022 को तहसील शाहगंज जाकर बैनामा निकलवाई तो पता चला कि उपरोक्त कुंवर जीत द्वारा गलत व फर्जी तरिके से कागजात तैयार कर प्रार्थनीय की भुमिधरी अराजी में कुंवर जीत ने 8/8/2022 को उक्त गांव निवासी पूनम पत्नी संजय पाल के नाम बैनामा कर दिया। जिसकी शिकायत पिडिता ने कोतवाली शाहगंज व पुलिस अधीक्षक को दिया। पीडि़ता की कही सुनवाई न होने पर पिडिता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सरायखाझा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी कुंवर जीत पुत्र जियालाल व उक्त गांव निवासी पूनम पत्नी संजय पाल के विरु द्ध संबंधित धारा 420/406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी ।
विज्ञापन |