नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवायन के रिक्त पड़े ग्राम प्रधान व सदस्य पद के लिए सोमवार को उम्मीद्वारों ने ब्लॉक मुख्यालय पर समर्थकों संग पहुँचकर अपना पर्चा दाखिल किया। गौरतलब हो कि ग्राम प्रधान अरविन्द कुमार की असामयिक निधन से उक्त पद रिक्त पड़ा हुआ था।जिसके लिए सोमवार को जहां दीपक कुमार पुत्र रामप्यारे,अनीता पत्नी स्व.अरविन्द व संजू पत्नी स्वारथ ने प्रधान पद के लिए अपने समर्थकों संग स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर पहुँचकर पर्चा दाखिल किया तो वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मीरा पत्नी रत्तीलाल ने अपना पर्चा दाखिल किया। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीओ आईएसबी सुरेन्द्र नाथ ने बताया कि ग्राम प्रधान के लिए तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक पर्चा दाखिल किया गया है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत राजेश कुमार समेत थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ