जौनपुर: इंडस्ट्री की अपेक्षा छात्रों से बढ़ी: प्रो.कुशेन्द्र मिश्रा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: इंडस्ट्री की अपेक्षा छात्रों से बढ़ी: प्रो.कुशेन्द्र मिश्रा | #NayaSaveraNetwork

व्याख्यान में उपस्थित प्रबंध संकाय के विद्यार्थी व शिक्षक।

नया सवेरा नेटवर्क

इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बिज़नेस रिसर्च पर हुआ व्याख्यान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में दीक्षोत्सव के अंतर्गत सोमवार को प्रबंध अध्ययन संकाय द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बिज़नेस रिसर्च विषय पर बतौर मुख्य वक्ता भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुशेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज इंडस्ट्री की अपेक्षाएं छात्रों से बढ़ी है इसलिए छात्रों को इस बदलते परिवेश में अपने आप को नए-नए विषयों एवं तकनीक से अद्यतन रहने की आवश्यकता है। छात्रों को परंपरागत ज्ञान के अलावा शोध आधारित ज्ञान को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने शोध को रु चिकर बनाने के लिए शोध के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला तथा बताया शोध में नवाचार की अहम भूमिका होती है। कहा कि शोध के कई तरीके हैं परंतु आज शोध केस स्टडी के माध्यम से किया जाना ज्यादा सार्थक साबित हो रहा है। स्वागत भाषण प्रोफेसर अविनाश पथार्डीकर ने किया। प्रबंध संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने और संचालन रिचा पांडे ने किया। इस मौके पर प्रो. मुराद अली, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ रसिकेश, डॉ राजेश कुमार, सुशील कुमार, मो. अबू सालेह, राकेश उपाध्याय, अनुपम कुमार, शैफुल हक, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रांकुर शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ