नया सवेरा नेटवर्क
बीइओ मछलीशहर ने पहुंचकर किया निरीक्षण
चार संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में
मीरगंज जौनपुर। थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में लगे 9 कमरों के सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने रविवार की रात चुरा लिया। जिससे विद्यालय प्रबन्ध तंत्र में हड़कंप मच गया। वहीं विद्यालय में रात के समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर भी शक की सुई लटक रही है यह संयोग ही रहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की चल रही परीक्षा के दौरान बोर्ड के प्रश्न पत्रों को सुरक्षित स्थान मानकर विद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जहां रखा गया है। वही लापरवाह कर्मचारियों की उदासीनता के चलते एक साथ 9 कमरों से सीसीटीवी कैमरा खोलने के बाद जिम्मेदार लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मीरगंज पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ के लिए चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है।कुल 22 कमरों में सीसीटीवी लगा हुआ था। जिसमे से 13 कमरे सुरक्षित बच गये। सोमवार को गृह विज्ञान की परीक्षा थी। जिससे विशेष असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। रविवार की रात सर्वोदय विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज में एक साथ 9 कमरे में लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गया। सुबह मामले की जानकारी होने पर विद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई। प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल करते हुए चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करते हुए थाने लेकर चली गई। वही मामले की जानकारी होने पर खंड शिक्षाअधिकारी मछलीशहर बसंत कुमार शुक्ला ने भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार ने बताया की स्कूल के प्रिंसिपल डॉ संतोष सिंह से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि विद्यालय के 9 कमरों में लगा सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान चोरी हो गया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के पूरे सिस्टम को खंडित कर दिया है। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गृह विज्ञान की परीक्षा में कुल 146 छात्रों का नामांकन रहा। जिसमे 6 छात्र अनुपस्थित रहे। जबकि इंटरमीडिएट में एक छात्र ने वाणिज्य की परीक्षा दी।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ