 |
विद्युत उपकेंद्र पर ज्ञापन देकर प्रदर्शन करते संविदाकर्मी। |
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अंकित कुमार को विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मियों ने एक महीने का वेतन न मिलने से छुब्ध होकर सोमवार को वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपते हुए कर्मियों के वेतन दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए मांग की कि कई महिनों का वेतन नही मिल रहा है। जिसके कारण आर्थिक रु प से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है। आरोप है कि संविदा कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। कर्मियों का एपीएफ भी रोका गया है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिशीघ्र वेतन नही दिया गया तो सभी संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर अधिक संख्या में संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले उपस्थित होकर अपनी अपनी बात कही।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ