जौनपुर: टाई नाले का पुल हुआ क्षतिग्रस्त,बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: टाई नाले का पुल हुआ क्षतिग्रस्त,बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक | #NayaSaveraNetwork

टाई नाला पुल के क्षतिग्रस्त हुए निचले भाग का दृश्य।

नया सवेरा नेटवर्क

बड़े वाहनों को सरकी-सुल्तानपुर मार्ग से होगा आना जाना 

केराकत जौनपुर। केराकत -खुज्झी मार्ग पर स्थित टाई नाला पुल के क्षति ग्रस्त होने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को इस मार्ग पर दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों ट्रकों, बसों सहित भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बताते हैं कि टाई नाले के पास टाई बीर बाबा मंदिर के पुजारियों की सोमवार को सुबह जब पुल पर नजर पड़ी तो देखा कि पुल के नीचे  के हिस्से की दीवाल की कई ईटे निकल गयी हैं तथा बड़ी दरारें पड़ी हुई हैं।तथा पुल के उपरी हिस्से का कुछ भाग नीचे दबा हुआ है, तो पहले 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दिया। उसके बाद सूचना मिलते ही सीओ केराकत गौरव शर्मा व कोतवाल संजय कुमार वर्मा पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच गये, पुल की दशा देखने के बाद सीओ श्री शर्मा ने केराकत --खुज्जी मार्ग पर सभी बड़े वाहनों बस, ट्रक व सभी भारी माल वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगा दिया। तथा चंदवक थाना व केराकत कोतवाली के पुलिस को निर्देश दिया कि वाहनों को कदापि केराकत -खुज्झी मार्ग न आने दें। इस पाबंदी के चलते गाजीपुर, चंदवक व आजमगढ़ व वाराणसी के लिए प्रतिबंधित वाहनों को केराकत सरकी सुल्तानपुर, बजरंग नगर से ही होकर आना जाना पड़ेगा। सीओ गौरव शर्मा ने पूछने पर बताया कि पुल के क्षति ग्रस्त होने की सूचना एनएचआई वाराणसी के अधिकारियों को दे दी गयी है। नागरिकों का कहना है कि अभी कुछ दिन पूर्व चंदवक पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते सभी बड़े वाहनों का आवागमन केराकत, खुज्झी मार्ग से होने लगा है, जिसके चलते टाई नाला पुल क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं यह भी आशंका जताया कि केराकत गोमती पुल , केराकत सरकी सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित सभी छोटे बड़े पुल, पुलियों के शीघ्र ही क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि बड़ी संख्या में बड़े वाहनों, ट्रकों, बसों व भारी मालवाहक वाहनों के आवागमन हो रहा है।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ