नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एमडीए अभियान की शुरु आत बुधवार को जनपद के स्कूलों एवं कालेजों से की गयी। जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दवा का सेवन उनके उम्र के अनुसार कराया गया। इसी क्रम में मेडिकल कालेज में बूथ लगाकर दवा का सेवन कराया गया। जिला कारागार में भी बूथ लगा कर बंदियों को फाईलेरिया की दवा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खिलायी गयी। 9 फरवरी को समस्त स्कूलों, कालेजों, नर्सिंग एवं फारमेसी कालेजों में दवा खिलायी जायेगी, 10 फरवरी से घर-घर जाकर यह दवा खिलाने का अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि सभी लोग दवा का सेवन अवश्य करें।
 |
Ad |
 |
AD |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ